भगवान श्रीराम के आदर्श चरित्र से प्रेरणा लेने की जरूरत: प्रदीप बत्रा, आदर्श नगर में देवभूमि आर्दश सोसाइटी द्वारा डिजिटल रामलीला शुरू

रुड़की । देवभूमि आदर्श सोसाइटी द्वारा आदर्श नगर स्थित सेलिब्रेशन बैंकट हॉल में रामलीला शुरू हो गई है। रामलीला के पहले दिवस के मंचन से पहले ही बच्चे व बड़ों में भी रामलीला देखने का उत्साह देखा गया कि आज वह भगवान श्री राम जी का जन्म की लीला मंचन देखेंगे। लोगों की आस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है के आज पहले हीं दिन रामलीला को देखने की लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ नजर आई। आज के अथिति रहे रुड़की प्रदीप बत्रा और व्यपार मण्डल के अध्यक्ष अरविन्द कश्यप रहे। इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा ने सर्व समाज के लिए श्री राम को आदर्श बताते हुए कहा के श्री राम के पद चिन्हों पर यदि सभी चले तो समाज से हर प्रकार की वियाप्त बुराइयों के अंत हो जाएगा साथ ही उन्होंने क्रोना काल में देवभूमि आदर्श सोसाइटी द्वारा चलाये गए अभ्यानो को याद कर सरहना की और बताया कि सोसाइटी समाज में सबसे आगे रहती है। अरविन्द कश्यप ने रामभक्तों को सम्भोदित करते बताया के हमें हमेशा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के बताए मार्ग पर ही चलना चाहिए। इससे पहले अतिथियों द्वारा गणेश पूजन रामायण की आरती कर लीला मंचन का आनंद लिया। इस मौके पर देवभूमि आदर्श सोसाइटी के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर देवभूमि आदर्श सोसायटी अध्यक्ष आदित्य तोमर ने रामलीला मंचन देखने आए सभी रामभक्तो के साथ जय श्री राम के नारे लगाए । मंच का संचालन अन के सैनी व सचिन कश्यप ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर मुख्य संयोजक अन के सैनी, धरमवीर शर्म,सुभाष कश्यप, देशबंदु सैनी, अनिल गुप्ता, विमल सैनी,विकास कश्यप, रुरेन्द्र रोड,बिजेंद्र तोमर, बॉबी धीमान, राज कश्यप ,कमल भाटी,व अन्य सोसाइटी मेंम्बर ,राजेश कश्यप ,आशीष ,बसंत,शुलभ शर्मा, अंकित सिंगल, ,अभिषेक यादव,राकेश भंडारी ,संयम जी आदि उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share