कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, उनके बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, उनके बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

हरिद्वार । शहीदे आजम भगत सिंह की 118वीं जयंती पर जिला महानगर कांग्रेस कमेटी ने शहीद पार्क स्थित शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव सिंह व राजगुरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों का नमर किया। इस अवसर पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह का जीवन सभी को जुल्म और अन्याय के खिलाफ संघर्ष की प्रेरणा देता है।पूर्व मंत्री संतोष चौहान और निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि भगत सिंह ने जलियांवाला बाग कांड से आहत होकर देश की आजादी के आंदोलन में शामिल होकर सक्रिय भूमिका निभाई। वरिष्ठ नेता मनोज सैनी और ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा कि भगत सिंह ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ इंकलाब का नारा बुलंद करने का काम किया, निवर्तमान पार्षद कैलाश भट्ट और ज्वालापुर नगर अध्यक्ष अंकित चौहान ने कहा कि भगत सिंह ने शोषण विहीन समाज और समाजवादी गणराज्य कल्पना की थी। जिसमें सभी को बराबरी का हक मिल सके। इस दौरान महानगर कांग्रेस महासचिव तरूण व्यास, ब्लॉक अध्यक्ष विमल शर्मा साटू, सेवादल अध्यक्ष अश्विन कौशिक, सुमन अग्रवाल, मनोज जाटव, राकेश गुप्ता, दिनेश गिरी आजाद, नोनू बेरी, शौकत अली चीचू आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share