बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन, कहा-हरिद्वार जिले में लगातार चेन स्नेचिंग और लूट के मामले सामने आ रहे
हरिद्वार । जनाधिकार मोर्चे के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिले में लगातार चेन स्नेचिंग और लूट के मामले सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में व्यापारी के यहां दिनदहाड़े डकैती और एक दिन बाद हवाई फायरिंग करके एक महिला की चेन खींच ली गई। हरिद्वार एक पर्यटन नगरी है और इस तरह की खबरें पर्यटकों को यहां आने के लिए हतोत्साहित कर सकती हैं। इससे राज्य के राजस्व और हरिद्वार की जनता के रोजगार को भारी नुकसान हो सकता है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष संजू नारंग, अर्जुन सिंह, डा. मेहरबान, कुर्बान अली, सावेज शाह, एहतेशाम अली, बिलाल, निज़ाम ख्वाजा, समीर, शाहनवाज, आरिफ, सलमान, शाकिर, शाहबाज, फारुख अंसारी, निज़ाम ख्वाजा, सावेज शाह आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।