प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इमलीखेड़ा में चिकित्सा कर्मियों ने ओपीडी बंद कर किया प्रदर्शन, कहा-महिला डॉक्टर से दरिंदगी और हत्या करने वालों को फांसी की सजा दी जाए

 

कलियर । कोलकाता में महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या के विरोध में उत्तराखंड प्रदेश में डॉक्टर फार्मेसी अधिकारियों लैब टेक्नीशियन नर्सिंग अधिकारी एवं समस्त चिकित्सालयों के स्टाफ ने आज कार्य बहिष्कार किया। इसी के तत्वाधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इमली खेड़ा में समस्त चिकित्सा अधिकारी फार्मेसी अधिकारी बृजेश कुमार के नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इमली खेड़ा में ओपीडी सेवा कार्य का बहिष्कार किया गया। फार्मेसी अधिकारी बृजेश कुमार ने केंद्र सरकार से मांग की है कि दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करके उनको फांसी की सजा देनी चाहिए। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिल्ली रमन ने कहा कि यह एक हृदय विदारक घटना को अंजाम दिया है जो की बहुत ही दुखद भरी घटना है। लैब टेक्नीशियन अरविंद सैनी ने भी कड़ा विरोध किया। इस दौरान मनोज कुमार, अरविंद सैनी, विजय शर्मा, रचना, मालती संजवान, नेहा चैहल, किरणनाथ, टिंकू सैनी आदि उपस्थित थे।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share