हरिद्वार जनपद में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस, डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण, कहा-सभी को अपने जनपद, राज्य व देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी

0
FB_IMG_1723725774248.jpg

लव कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ)
National 24×7 digital live tv news channel
www.national24x7.com

News channel WhatsApp no. 9897404750

National 24×7 न्यूज़ चैनल को like, subscribe ,share और follow फॉलो करें

हरिद्वार जनपद में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस, डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण, कहा-सभी को अपने जनपद, राज्य व देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी

हरिद्वार । जनपद में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने ध्वजारोहण किया व पौधारोपण किया, जबकि विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैनद्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा हमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की परिकल्पनाओं को साकार करना है व देश व समाज के विकास में अपनी पूर्ण सहभागिता निभानी होगी।

उन्होंने कहा हम सभी को अपने दायित्वों को बखूबी निर्वहन करते हुए देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी, वीरों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि सभी को अपने जनपद, राज्य व देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश हैं और आने वाले समय में देश की रक्षा, सुरक्षा तथा तरक्की का ज़िम्मा युवाओं के हाथों में रहेगा। उन्होंने युवाओं की किसी भी प्रकार के दुर्व्यसन से बचने तथा देश के विकास में अपना–अपना योगदान देने का आह्वान किया। जिलाधिकारी ने अंग्रेजों के शासन, देश की मुक्ति हेतु स्वतंत्रता आंदोलन, आज़ादी के बाद देश के सामने चुनौतियां आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया तथा बाल गृह पहुंचकर बच्चों से मिलकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, फल वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, दीपेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, एसएलओ लक्ष्मीराज चौहान, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, डॉ.नरेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share