कांवड़ यात्रा के बाद अब बागड़ यात्रा में बागड़ यात्रा हुई शुरू, क्षेत्रवासी राजस्थान जाते हैं और भगवान गोगा जाहरवीर की महाड़ी पर माथा टेककर लौटते हैं

कांवड़ यात्रा के बाद अब बागड़ यात्रा में बागड़ यात्रा हुई शुरू, क्षेत्रवासी राजस्थान जाते हैं और भगवान गोगा जाहरवीर की महाड़ी पर माथा टेककर लौटते हैं

भगवानपुर । कांवड़ यात्रा पूरी हो जाने के बाद अब भगवानपुर क्षेत्र समेत जिले में बागड़ यात्रा शुरू हो गई है। बागड़ यात्रा में क्षेत्रवासी राजस्थान जाते हैं और भगवान गोगा जाहरवीर की महाड़ी पर माथा टेककर लौटते हैं। लौटने पर बड़े भोजन कंदूरी का आयोजन होता है। प्रचीन हनुमान मंदिर भगवानपुर के पुजारी नीरज शर्मा ने बताया कि बागड़ यात्रा में लोग राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के विधानसभा भादरा स्थित गोगाजी की महाड़ी पर माथा टेक कर आते हैं। उन्होंने बताया कि लौटने पर उनके घर में बड़े भोजन कंदूरी का आयोजन होता है। इसमें कढ़ी और चावल का प्रसाद प्रमुख रूप से बनाया जाता है। पुजारी मुकेश नौडियाल ने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बागड़ यात्रा में हिस्सा लेने के लिए किसी निमंत्रण की जरूरत नहीं पड़ती और कंदूरी में भी किसी को निमंत्रण नहीं भेजा जाता है। जिसे जानकारी मिलती है वह कंदूरी में भाग लेने जरूर आता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share