कड़ी सुरक्षा के बीच निकली सालियर कांवड़, डीजे पर भक्ति गीतों पर झूमते ही कांवड़ सकुशल गांव पहुंची तो अधिकारियों ने ली राहत की सांस

रुड़की । कांवड़ यात्रा को गांव तक पहुंचाने के बीच में पुलिस का पहरा रहा। पुलिस ने यात्रा से पूर्व ड्रोन से गांव, आसपास के अलावा कांवड़ यात्रा रूट की निगरानी की। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में रामपुर से होते हुए यात्रा सालियर गांव तक पहुंची। इस बीच कड़े सुरक्षा, शांति और अन्य व्यवस्थाओं का बंदोबस्त रहा। इससे पहले धार्मिक यात्राओं के दौरान जिले में बवाल हो चुके हैं। जिसको लेकर पुलिस सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलर्ट मोड पर रहने लगी है। शुक्रवार को सालियर गांव की ओर से कांवड़ यात्रा को लेकर शाम के वक्त तैयारी की गई। इसकी सूचना पर पुलिस ने आसपास के क्षेत्र की निगरानी के लिए ड्रोन का सहारा लिया। वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार दोपहर के वक्त एक टीम रामपुर चुंगी के पास पहुंची। इब्राहिमपुर देह, सालियर और कांवड़ रूट पर ड्रोन से निगरानी की। इस बीच सभी जगह पर व्यवस्थाएं बेहतर और सामान्य मिली। इसके बाद टीम वापस लौट आई लेकिन शुक्रवार शाम के वक्त कांवड़ यात्रा गांव पहुंची तो भारी पुलिस बंदोबस्त रहा। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया की कांवड़ यात्रा रामपुर गांव से होते हुए सालियर पहुंची थी। यात्रा की सुरक्षा और शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस फोर्स यात्रा में शामिल रहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share