भंडारे में हजारों कांवड़ियों को भोजन परोसा गया, कावड़ पटरी पर समर्पण संगठन का विशाल भंडारा आयोजित

भंडारे में हजारों कांवड़ियों को भोजन परोसा गया, कावड़ पटरी पर समर्पण संगठन का विशाल भंडारा आयोजित

रुड़की । समर्पण जन कल्याण संगठन द्वारा रजत जयंती वर्ष में आयोजित 25वें कांवड़ चिकित्सा शिविर एवं भंडारे में छठे दिन विजय कारगिल दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते देश भक्ति के गीतों का प्रसारण किया गया। वहीं कांवड़ यात्रियों की सेवा हेतु नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं भंडारे में निरंतर शिवभक्तों की सेवा का कार्य जारी है। समर्पण संस्था द्वारा इस सेवा कार्य के लिए आपने सदस्यों की टीम बनाई गई है जो निरंतर चार-चार घंटो की सेवाकाल में भक्तों की सेवा में लगे हुए हैं। समर्पण संस्था एवं सहयोगी सदस्यों के साथ सचिन गुप्ता इस वर्ष भंडारे के संयोजक हैं। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की समर्पण जिसका नाम ही समर्पण है के द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है की पूरी टीम शिव भक्तों की सेवा में समर्पित भाव से लगी रहे। संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव, महामंत्री प्रदीप गोयल, कोषाध्यक्ष शशिकांत अग्रवाल, सचिन पंडित, संदीप यादव, संदीप गोयल, नवीन त्यागी, अंकुर त्यागी, अरुण कोहली, गौरव गोयल, गजेंद्र शर्मा, संजीव सैनी, श्रवण सैनी, नितिन सैनी, राजकुमार सोनकर, राजेश सोनकर, मनोज मेहरा, इंद्रजीत सिंह टिंकू, आशु कश्यप आदि सहित सभी सदस्य निरंतर शिव भक्तों की सेवा में लगे हुए हैं। संस्था द्वारा 24 घंटे शिव भक्तों के प्राथमिक चिकित्सा भोजन एवं विश्राम की व्यवस्था की गई है। इस कार्य में संस्था को प्रशासन पुलिस एवं नगर निगम द्वारा पूर्ण सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर नगर की सभी संस्थाएं समर्पण संस्था का पूर्ण सहयोग कर रही हैं। आईआईटी रूडकी के छात्रों के साथ-साथ भारत विकास परिषद एवं अन्य संस्थाओं द्वारा भी शिविर में पूरा सहयोग किया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share