आने वाली पीढ़ी को बेहतर पर्यावरण देने के लिए पौधरोपण बेहद जरूरी, स्कॉलर्स होम इंटरनेशनल स्कूल में श्री देव सुमन की जयंती पर किया गया पौधारोपण

रुड़की । स्कॉलर्स होम इंटरनेशनल स्कूल में श्री देव सुमन की जयंती पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया 25 जुलाई को प्रतिवर्ष पौधारोपण कार्यक्रम किया जाता है जाता है जिसमें आजविद्यार्थियों व शिक्षकों ने पौधो का रोपण किया। इसके साथ ही प्रधानाचार्य ने स्वतंत्रता सेनानी श्रीदेव सुमन जी के बारे में जानकारी दी और वृक्षों के महत्व के बारे में बताया किस प्रकार वृक्ष पर्यावरण कों सुरक्षित रखते है । इस अवसर पर स्कूल में सबसे सुव्यवस्थित और सुसज्जित तरीके से पौधारोपण करने वाले प्रमुख पांच छात्रों का चयन किया गया जिसमें प्रथम स्थान कक्षा 9 के छात्र यशोवर्धन प्राप्त किया और द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से दो छात्र रहे अवनी सैनी कक्षा 5 एवं सान्वी कक्षा 1 और तृतीय स्थान पर भी संयुक्त रूप से दो छात्र रहे वेदांश कक्षा 1 एवं विराज कक्षा नर्सरी और चतुर्थ स्थान अभिजीत कक्षा 8 और पंचम स्थान आशुतोष कक्षा 5 पर रहे । इन सभी छात्रों को चेयरमैन ब्रहमपाल सैनी जी द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। इस अबसर पर प्रधानाचार्य गौरव भटनागर और शिक्षक हितेश त्यागी, अंकुश सैनी, गगनदीप सैनी, भोला दत्त पोखरिया, साक्षी, नैन्सी, शीतल, मेघा, अमृत कौर, आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share