नौकरी का झांसा देकर युवती से सोने चांदी के जेवरात ठगकर फरार फर्जी लेबर कांट्रेक्टर पुलिस ने दबोचा, आरोपी के कब्जे से ठगे गए जेवरात बरामद किए गए

0
IMG-20240723-WA0038.jpg

नौकरी का झांसा देकर युवती से सोने चांदी के जेवरात ठगकर फरार फर्जी लेबर कांट्रेक्टर पुलिस ने दबोचा, आरोपी के कब्जे से ठगे गए जेवरात बरामद किए गए

हरिद्वार / सिडकुल ।   नौकरी का झांसा देकर एक युवती से सोने चांदी के जेवरात ठगकर फरार फर्जी लेबर कांट्रेक्टर को सिडकुल पुलिस ने मंगलवार को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से ठगे गए जेवरात बरामद किए गए हैं। सिडकुल थाने में 20-21 जुलाई को दो युवतियों ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उन्हें सिडकुल क्षेत्र में मिले एक व्यक्ति ने खुद को लेबर कांट्रेक्टर बताया था। उसके बाद वह उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देकर अगलग अलग कंपनियों के पास ले गया था। आरोप था कि कंपनी में एंट्री करने की बात कहकर उनके जेवरात उतरवाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया था। पुलिस टीम में एसआई संदीप चौहान, अपर उपनिरीक्षक संजय चौहान, कांस्टेबल गजेंद्र व मनीष कुमार शामिल रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share