रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा-मात्र 13.63 लाख में रपटे का हुआ था निर्माण

रुड़की । अस्थाई रपटा निर्माण पर लगातार उठ रहे सवाल के बाद विधायक प्रदीप बत्रा का कहना है कि निवर्तमान मेयर गौरव गोयल और कांग्रेस के पदाधिकारियों के पास निर्माण से संबंधित अधूरी जानकारी है। पूरी जानकारी के बाद ही किसी पर आरोप लगाना सही होता है। उन्होंने कहा कि रपटे का प्रथम चरण का निर्माण मात्र 13.63 लाख रुपये में लोनिवि ने कराया था। जिसका भुगतान भी ठेकेदार को किया जा चुका है। शेष निर्माण बारिश बाद होना है।

विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि कुछ लोग ये कह रहे हैं कि 94 लाख रुपये की लागत से रपटे का निर्माण किया गया है। जो कि बारिश में बह गया है। जबकि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे नेता हैं जो बिना तथ्यों के आधार पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। विधायक के निजी सचिव केपी सिंह ने बताया कि सोलानी नदी पर रपटे के निर्माण के लिए एक प्रस्ताव लोनिवि को भेजा गया था। जिसके बाद इस प्रस्ताव को शासन को 93.45 लाख का अनुमानित लागत बनाकर भेजा गया। शासन से 57.77 लाख स्वीकृत किए गए। इसके बाद कार्य का अनुबन्ध 36.92 लाख रुपये पर गठित हुआ। जोकि 36.09 प्रतिशत कम पर टेण्डर हुआ और रपटे के कार्य केवल 13.63 लाख में कराया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share