आंगनबाड़ी केंद्रों व कक्षा 1 से 12वीं तक के सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित, मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए डीएम ने घोषित की छुट्टी

देहरादून । मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने मंगलवार को जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ ही कक्षा 1 से 12वीं तक के सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। सोमवार को भी सुबह स्कूल खुलने के समय पर देहरादून में भारी बारिश से बच्चों को परेशानी उठानी पड़ी थी। कई स्कूलों में पानी घुस गया था।

देहरादून के साथ ही टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी और उत्तरकाशी जिले में आज मंगलवार के लिए कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। नैनीताल, चंपावत, यूएसनगर, बागेश्वर में भारी से भारी बारिश का पूर्वानुमान हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 25 तक राज्य में बारिश का दौर इसी तरह से चलने का पूर्वानुमान है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी देहरादून सोनिया ने आंगनबाड़ी के साथ ही 12वीं तक के सभी स्कूलों में मंगलवार को छुट्टी घोषित की है। मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश का शतप्रतिशत पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share