वृक्ष के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती, एनसीसी कैडेटों ने हरेला महोत्सव पर रोपे पौधे

रुड़की । 84 यू0 के0 बटालियन एन0सी0सी0 कमान अधिकारी कर्नल आर0 रमेश के निर्देशानुसार नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर में आयोजित ’’ हरेला महोत्सव ‘‘ अवसर पर कैडेट्स को सम्बोंधित करते हुये कालेज के प्रशासनिक निदेशक डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने कहा कि हमारे जीवन में वृक्ष का इतना महत्व है कि वृक्ष के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रकृति पर नियंत्रण और जीवन शक्ति को बनाये रखने के लिए वृक्षों को अधिक से अधिक संख्या में लगाना अति आवश्यक हैं। प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने कहा कि हरेला पर्व के अवसर पर ’’ एक पेड़ माँ के नाम ‘‘ कार्यक्रम अन्तर्गत प्रत्येक विद्यार्थी को अपने आस-पास एक पेड़ अवश्य लगाना है तथा उसकी देखभाल कर बच्चे के समान पालन पोषण भी करना हैं। गुरूप्रस्थ एकेडमी खानपुर के प्रशिक्षक ऋषिपाल सिंह ने कहा कि एक पेड़ लगाना 100 पुत्रों के पालन पोषण के समान है। दीनदयाल अन्तोदय आजीविका मिशन की फील्ड कर्मचारी ऋतु चौधरी ने कैडेड्स को प्रेरित करते हुये कहा कि पेडों से हमे प्राणवायु मिलती है जिसके बिना हमारा जीवन संभव ही नहीं है। वर्तमान में पेडों का अंधाधंुध कटान हो रहा है जिस कारण आपदाओं की मार हम सभी को झेलनी पड़ रही हैं।

एन0सी0सी0 अधिकारी कैप्टन रविन्द्र कुमार ने कहा कि पेड़ हमारे लिए जीवन समर्थन प्रणाली की तरह है, जो हमें हर दिन उपयोग की जाने वाली अनेक अनमोल चीजें प्रदान करते हैं। पेड़ लगाकर हम अपने ग्रह को ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के बुरे प्रभावों से बचा सकते हैं। अक्षय कुमार, सागर, रोहित, भोला, तरूण पंवार, प्रियंका, आँचल, काजल, मीनू, बबली, संध्या, दिव्या, निशा, खुशी, विपासा, स्वाती, सादिया, प्रिया, वसुन्दरा आदि कैडेट्स द्वारा वृक्षारोपण करके हरेला पर्व मनाया गया। इस अवसर पर प्रमोद कुमार शर्मा, मुकेश कुमार, मीनू यादव, सविता धारीवाल, पंकज कुमार, मिनाक्षी, विजय कुमार, गायत्री, कुशमणि चौहान, बबीता देवी, संजय गुप्ता, सुधा रानी, डॉ0 रंजना, अखिल वर्मा, नूतन, अमित कुमार, विशाल कुमार, ओमपाल सिंह, बृजपाल सुन्दर, अशोक कुमार, जावेद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share