कॉरिडोर योजना में स्ट्रीट वेंडर्स को भी शामिल करें: संजय चोपड़ा, लघु व्यापारियों के केंद्रीय संगठन नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ़ इंडिया (नासवी) की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई

हरिद्वार । लघु व्यापारियों का केंद्रीय संगठन नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक रविवार को नई दिल्ली स्थित लोधी मार्ग इंडिया इंस्टीट्यूट के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उत्तराखंड के रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का प्रतिनिधित्व प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने किया। संजय चोपड़ा ने उत्तराखंड में रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों की अपेक्षा के साथ ऋषिकेश, हरिद्वार कॉरिडोर जैसी योजना व राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली की धाराओं के अनुरूप कॉरिडोर से प्रभावित होने वाले रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को कॉरिडोर योजना में सम्मलित किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने की। दो दिवसीय बैठक में भारतवर्ष के 26 राज्यों में रेहड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स की आजीविका सुरक्षित किए जाने की लक्ष्य पूर्ति की प्रगति रिपोर्ट राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद सिंह ने प्रस्तुत की। बैठक में महाराष्ट्र से जयसिंह चौहान, पंजाब से टाइगर सिंह, उत्तर प्रदेश से गोकुल प्रसाद, इरशाद अहमद, अभिषेक निगम, गुजरात से शब्बीर अहमद खान, राजस्थान से रेनू शर्मा, बनवारी शर्मा, चेन्नइ से महेश्वरानंद, आसाम से देवजीत, उड़ीसा से प्रदीप कुमार गोसाई, दिल्ली से कंचन देवी, जफर खान, पॉचम्मा देवी, बिहार से राजेंद्र प्रसाद सहित देश के 26 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share