प्रकृति का संरक्षण हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरंभ किए गए एक पेड़ माँ के नाम अभियान के दौरान पौधारोपण किया गया

प्रकृति का संरक्षण हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरंभ किए गए एक पेड़ माँ के नाम अभियान के दौरान पौधारोपण किया गया

रानीपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरंभ किए गए एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी ने जय बद्री विशाल समूह की महिलाओं के साथ श्री देव सुमन पार्क टिहरी विस्थापित कालोनी में फलदार, छायादार पौधों का रोपण किया और सभी ने इनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी ने पौधे वितरित कर सभी से इस अभियान में शामिल होने और स्वजनों को प्रोत्साहित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के इस अभियान को हम सभी मिलकर पूरा करना है और प्रकृति को हरा भरा बनाना है प्रकृति का संरक्षण हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है आइए हम सभी मिलकर अपनी वसुंधरा को हरा भरा बनाएं, अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाएं। जय बद्री विशाल समूह की महिलाओं ने कहा कि इस अभियान के तहत हम सभी बहनें हरेला पर्व तक हर दिन वृक्षारोपण करेंगे और सभी को जागरूक करने का कार्य करेंगे और मोदी जी के इस अभियान को सफल बनायेंगे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, प्रमोद डोभाल, जय बद्री विशाल समूह से मंजू नैनवाल, अनिता बिष्ट, ज्योति थपलियाल, सरोज बहुगुणा, दीप्ति, देवेश्वरी नेगी, मोनिका राय,सरिता सुंदरीयाल, बीना भंडारी, सूरजी रावत, सुमन अस्थाना आदि उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share