छात्र- छात्राओं को आग से बचाव के उपाय बताएं, आपातकाल स्थिति में प्राथमिक उपचार की भी दी जानकारी

छात्र- छात्राओं को आग से बचाव के उपाय बताएं, आपातकाल स्थिति में प्राथमिक उपचार की भी दी जानकारी

रूड़की । अग्निशमन एवं आपात सेवा की ओर से बुधवार को ग्रीनवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों को सुरक्षा के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों की प्रयोग, विधि और भूकम्प आने पर बचाव के तरीके, हार्टअटैक पर बनावटी सांस विधि सीपीआर आदि प्राथमिक उपचार कैसे किया जाता है जैसी जरूरी जानकारी के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर ग्रीनवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य और प्रबंधन ने फायर यूनिट रुड़की की टीम के द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान की सराहना की। प्रधानाचार्य माला चौहान ने कहा है कि आग से बचावके बारे में प्रत्येक व्यक्ति को प्रारंभिक जानकारी होनी चाहिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेश के अनुपालन में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रूड़की के नेतृत्व में टीम द्वारा ग्रीनवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल आदर्श नगर रुड़की में उपस्थित समस्त स्टाफ छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों की प्रयोग विधि एवं भूकम्प आने पर बचाव के तरीके हार्ट अटैक पर बनावटी सांस विधि सीपीआर आदि प्राथमिक उपचार कैसे किया जाता है के बारे में विस्तार से बताया गया एवं किसी आपात स्थिति में ऊपरी मंजिल में फंसे घायलों को कैसे निकाला जाता है के बारे में भी प्रयोग करके बताया गया। छात्र छात्राओं से फायर एक्सटिंग्विशरो का भी प्रयोग कराया गया। विद्यालय के लगभग 2000 छात्र – छात्राओं व अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती माला चौहान एवं स्कूल प्रबंधक अशोक चौहान ने फायर यूनिट रुड़की की टीम का आभार व्यक्त किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share