बहादाबाद कांड के आरोपियों को मिले मृत्युदंड, यूकेडी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा, कहा-भाजपा की सरकार बेटियों की सुरक्षा नहीं कर पा रही

हरिद्वार । उत्तराखंड क्रांति दल की शहर इकाई ने बुधवार को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। दल ने बहादराबाद में किशोरी से गैंगरेप और हत्या के आरोपियों को मृत्यु दण्ड और पीडि़त परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा दिलाने की मांग की है। उक्रांद के सर्वोच्च सलाहकार समिति सदस्य रवीन्द्र वशिष्ठ ने कहा कि बहादराबाद में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद अपराध पर पर्दा डालने की मंशा से उसकी हत्या जघन्य अपराध है। कहा कि भाजपा की सरकार बेटियों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है। कहा कि अंकिता भण्डारी काण्ड में दोषियों को दण्ड नहीं मिलने से लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। केंद्रीय उपाध्यक्ष चौधरी बृजवीर सिंह ने कहा कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर मृत्यु दण्ड दिया जाए। इस दौरान जिलाध्यक्ष बलसिंह सैनी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार, उपाध्याय जसवंत सिंह बिष्ट, जिला महामंत्री सुरेन्द्र सिंह रावत, तरुण जोशी, राजकुमार, गोकुल रावत, आशुतोष सोती, कुबेर नाथ आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share