ऋषिकेश में गंगा में डूबा हरियाणा का युवक, अपने छह दोस्तों के साथ आया था घूमने

0
rishikesh-ganga_bcc15ef8fe8787fe1cb3acc2f8357ff4.webp.webp

ऋषिकेश । हरियाणा से दोस्तों के साथ घूमने आया युवक गंगा में डूब गया। रामझूला नाव घाट के पास की ही घटना है। एसडीआरएफ की टीम गंगा नदी में सर्च अभियान चला रही है। घटनास्थल से बैराज तक अभियान चलाया जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति का नाम, नरेश (35) पुत्र बलदेव सिंह उम्र निवासी ग्राम करौंदा कलां थाना नरवाना, जिला जींद हरियाणा निवासी है। परिजन भी मौके पर पहुंच गए है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share