उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा में किया परिर्वतन, आयोग ने उक्त परीक्षा के अंतर्गत 222 रिक्त पदों पर जनवरी 2024 में अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा में किया परिर्वतन, आयोग ने उक्त परीक्षा के अंतर्गत 222 रिक्त पदों पर जनवरी 2024 में अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे

हरिद्वार । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना) गुल्मनायक(पीएसी/आईआरबी) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 के तहत प्रश्नगत परीक्षा के लिए शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा के आयोजन की तिथि में परिवर्तन किया गया है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि उक्त परीक्षा के अंतर्गत प्रश्नगत परीक्षा हेतु शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा का आयोजन 20 जून से पुलिस विभाग की ओर से कराया जाना प्रस्तावित किया गया था, लेकिन वर्तमान में बढ़ती हुई गर्मी और चारधाम यात्रा के दृष्टिगत शारीरिक प्रश्नगत परीक्षा हेतु शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा का आयोजन 20 जून के स्थान पर अब 2 सितंबर-2024 से कराए जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर सूचना अपलोड कर दी गई है। आयोग ने उक्त परीक्षा के अंतर्गत 222 रिक्त पदों पर जनवरी 2024 में अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share