110 लोगों की नेत्र जांच की गई और 20 लोगों ने रक्तदान किया, जीवन रेखा फाउंडेशन द्वारा निशुल्क नेत्र जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

लव कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ)
National 24×7 digital live tv news channel
www.national24x7.com
News channel WhatsApp no. 9897404750

रुड़की । जीवन रेखा फाउंडेशन द्वारा निशुल्क नेत्र जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन आज जैन धर्मशाला, बीटी गंज रुड़की में किया गया। जिसमें 110 लोगों की नेत्र जांच की गई और 20 लोगो द्वारा रक्तदान किया गया। यह शिविर हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट देहरादून की टीम द्वारा लगाया गया। संस्था के सदस्य धनंजय वर्मा द्वारा बताया गया कि संस्था पिछले 3 वर्षों से लगातार मानव सेवा के कार्यों में संलग्न है, संस्था द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर ,मेडिकल कैंप, वृक्षारोपण कार्यक्रम ,कोरोना महामारी से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाते रहे हैं।

महामंत्री कविश मित्तल ने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा ही संस्था का एकमात्र उद्देश्य है, भविष्य में भी इस प्रकार सेवा कार्य संस्था के द्वारा किए जाते रहेंगे। संस्था के कोषाध्यक्ष अशोक मावी ने बताया कि भारत सरकार की लाभकारी योजनाओं का हमारे द्वारा आमजन तक पहुंचाने का प्रयास रहता है ताकी सभी लाभार्थियों इसका लाभ उठा सकें। आज के शिविर में हिमालयन हॉस्पिटल जौली ग्रांट की और से डॉ मनोज कुमार वर्मा एवं डॉ सुफियान, सुबोध गुप्ता, सिमरन थापा, डॉक्टर चिन्मय अपनी टीम के साथ उपस्थित हुए। आज के कार्यक्रम में संस्था के सदस्य विवेक गुप्ता,कुशाग्र गर्ग ,अशोक मावी, हिमांशु शर्मा,धनंजय वर्मा, आदि उपस्थित रहे।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share