पुरानी पैंशन बहाली की मांग को लेकर आंदोलन तेज किया जाएगा, पुरानी पैंशन योजना के संगठन एनएमओपीएस की बैठक में वक्ताओं ने जनपद के सभी ब्लॉक इकाई के पुनर्गठन पर विचार विमर्श किया

रुड़की । पुरानी पैंशन योजना के संगठन एनएमओपीएस की बैठक में वक्ताओं ने जनपद के सभी ब्लॉक इकाई के पुनर्गठन पर विचार विमर्श किया तथा रूडकी ब्लॉक के अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार तथा मंत्री पद पर राजीव कुमार शर्मा, संजय वत्स को ब्लॉक प्रभारी मनोनीत किया गया। दिल्ली रोड गंगा वाटिका में जिलाध्यक्ष सुखदेव सैनी के आवास पर हुई बैठक में गढवाल मंडल अध्यक्ष विकास कुमार शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि पुरानी पैंशन मुद्दे पर जनपद की टीमो का पुनर्गठन किया जा रहा हैं। जिलाध्यक्ष सुखदेव सैनी ने बताया कि 8 जून को चंदन पैलेस , लक्सर में खानपुर ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन व अभिनंदन समारोह भी होगा। इस अवसर पर प्रांतीय प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार व प्रांतीय

वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। पुरानी पैंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की बैठक में गढ़वाल मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, जिला प्रभारी सदा शिव भास्कर , जिलाध्यक्ष सुखदेव सैनी,सरदार कुलदीप सिंह प्रवीण कुमार लक्सर श्री मति नीरू धीमान, संजय वत्स प्रभारी- एन एम0 ओ0 पी0एस0रुड़की ब्लॉक,कुलदीप सैनी जिला संयुक्त मंत्री,सतेंद्र कुमार ब्लॉक अध्यक्ष रुड़की,राजीव कुमार शर्मा ब्लॉक मंत्री रुड़की प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share