उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बदला मौसम का मिजाज, राजधानी दून में झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से दिलाई राहत, हेमकुंड साहिब में बर्फबारी का सिलसिला जारी

देहरादून । उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदला। राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। तो वहीं हेमकुंड साहिब में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और यमुनोत्री धाम सहित आसपास हवा के साथ बारिश शुरू हुई।यमुनोत्री के साथ ही प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बारिश का सिलसिला जारी है। बीते कई दिनों से लगातार बढ़ती गर्मी ने लोगों को परेशान हुआ किया है। अपने ठंडे और हसीन मौसम के लिए मशहूर दून घाटी भीषण गर्मी से झुलस रही थी, जिसे आज बारिश ने राहत दी।शुक्रवार को दून का अधिकतम तापमान सात डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 43.2 दर्ज किया गया था। दून में पारा कभी इतना ऊपर नहीं गया, जितना 31 मई 2024 को रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग एक जनवरी 1867 से देहरादून में तापमान की गणना कर रहा है, इसमें 43.2 डिग्री मई में अब तक का सबसे अधिक तापमान है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share