हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर चलती कार आग का गोला बन गई, आनन फानन में ड्राइवर और यात्रियों ने कार से उतरकर खुद को बचाया

0
Screenshot_2024-05-30-18-22-42-09_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg

हरिद्वार । हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर शंकराचार्य चौक के पास गुरुवार शाम को चलती कार आग का गोला बन गई। आनन फानन में ड्राइवर और यात्रियों ने कार से उतरकर खुद को बचाया। कुछ देर बाद पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन कार का अगला हिस्सा जल चुका था। पिछले एक सप्ताह में कार में आग लगने की यह पांचवीं घटना है। हरिद्वार से ऋषिकेश की तरफ जा रही कार शंकराचार्य चौक के पास पहुंची तो कार के अगले हिस्से से धुआं उठने लगा। ड्राइवर ने तुरंत ही कार रोक दी। इसके बाद ड्राइवर और कार सवार यात्री नीचे उतर गए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share