बलिदान दिवस पर 1857 क्रांति के नायक शहीद उमराव सिंह और उनके पिता शहीद फती सिंह (पिता- पुत्र )को दी गई भावभीनी श्रंद्धाजलि, वक्ताओं ने कहा-हम सब शहीदों के ऋणी, लोगों ने लिया बढ चढ़ कर भाग, युवाओं ने किया ब्लड डोनेट, मेधावी छात्रों को किया गया समिति द्वारा पुरुस्कृत

बलिदान दिवस पर 1857 क्रांति के नायक शहीद उमराव सिंह और उनके पिता शहीद फती सिंह (पिता- पुत्र )को दी गई भावभीनी श्रंद्धाजलि, वक्ताओं ने कहा-हम सब शहीदों के ऋणी, लोगों ने लिया बढ चढ़ कर भाग, युवाओं ने किया ब्लड डोनेट, मेधावी छात्रों को किया गया समिति द्वारा पुरुस्कृत

झबरेड़ा । 1857 क्रांति के क्रांतिकारी शहीद उमराव सिंह और उनके पिता शहीद फती सिंह को उनके बलिदान दिवस 27 मई की पूर्व सन्ध्या पर पैतृक गांव मानकपुर आदमपुर में श्रंद्धाजलि दी गई, रविवार को ग्राम मानकपुर आदमपुर में श्रंद्धाजलि सभा एवं कवि सम्मेलन एक शाम शहीदों के नाम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी,राज्य सभा सांसद नरेश बंसल,जिला अध्यक्ष भाजपा रुड़की शोभाराम प्रजापति,प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा उत्तराखंड भाजपा राकेश गिरी,वरिष्ट भाजपा नेता सुबोध राकेश,गुर्जर महासभा के महासचिव लोकेश गुर्जर,जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, पूर्व सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ,सुशील त्यागी,आदि रहे जिन्होंने शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए अपनी श्रंद्धाजलि अर्पित की ओर कहा कि बलिदानी पिता पुत्र के हम कर्जदार हैं जिन्होंने अपना सब कुछ न्यौछावर देश के लिये कर दिया और फांसी के तख्ते पर झूल गए वक्ताओं ने कहा कि उमराव सिंह और फ ती सिंह से अंग्रेजी हुकूमत डरने लगी थी,ओर इनामी क्रांतिकारी घोषित कर दिया था,कवि सम्मेलन में दूर दराज के कवियों ने भाग लिया मुरादाबाद मण्डल की आई आर एस प्रसाशनिक अधिकारी कवियत्री डॉ अंजू,किशल्य क्रांतिकारी, मोहित संगम,डॉ अनिल शर्मा, प्रेरणा पंवार, प्रवीण राही,रामकुमार चौहान आदि कवियों ने वीर रश की कविताओं से माहौल को गर्म कर समा बाँधा इस अवसर गांव के सैकड़ों युवाओ ने ब्लड दान किया और देश के लिये हर दम खड़े होने की बात कही शहीद स्मारक समिति द्वारा मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक डॉ रामपाल सिंह,कुलवीर प्रधान, समिति अध्यक्ष राहुल एडवोकेट, रोहतास आर्य,चो.अनुभव एडवोकेट, अशोक आर्य, आज़ाद ठेकेदार, श्यामपाल सिंह , अतेंद्र सिंह,बीरबल सरपंच, पंकज परमार,सुभम परमार,रितिक आर्य,रचित परमार,डॉ रोहित,डॉ नरेंद्र, सोमवीर सिंह,प्रवेश कुमार,मकर सिंह शेषराज सिंह,संदीप ठेकेदार, वरुण प्रधान, सुनील मुक़्क़द्दम,जगपाल आर्य,मास्टर वीराज सैनी, मनोज चौधरी, अमित गुर्जर, राहुल,गौरव,सचिन चौधरी, धर्मपाल प्रधान, शिवकुमार, प्रमोद प्रमुख,एवं हजारो ग्रामीण उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share