सत्र 2024-25 के लिए स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु ‘समर्थ’ पोर्टल में होगा पंजीयन

हरिद्वार । उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार सत्र 2024-25 में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नई शिक्षा नीति-2020 के तहत ‘समर्थ पोर्टल’ के माध्यम से प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन का शुभारम्भ कर दिया गया है। समस्त एस एम जे एन कालेज में प्रवेश के इच्छुक छात्र छात्राऐं समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही शिक्षण संस्थान में प्रवेश के लिए अर्ह होंगे। उक्त जानकारी देते हुए काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि एसएमजेएन कालेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर (बी.ए., बी.काॅम. तथा बी.एससी, पीसीएम, सीबीजेड, कम्प्यूटर साईंस ग्रुप) में प्रवेश के इच्छुक प्रवेशार्थी समर्थ पोर्टल के लिंक पर दिनांक 31 मई, 2024 तक अपना प्रवेश पंजीयन कराना सुनिश्चित कर लें।

प्रो. बत्रा ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत छात्र अपने मन मुताबिक कोर्स / विषयों का चुनाव कर सकेगा।
काॅलेज के मुख्य प्रवेश संयोजक डाॅ संजय कुमार माहेश्वरी ने समर्थ पोर्टल पर प्रवेशार्थी अपना पंजीयन कैसे करें, की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम प्रवेश के इच्छुक छात्र छात्रा
समर्थ पोर्टल के लिंक पर जा कर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें, अपना नाम, जन्मतिथि, अपनी ई-मेल, अपनी का मोबाईल नम्बर भरें और पासवर्ड डालना सुनिश्चित करे । पंजीकरण होने के बाद यूजर नेम व पासवर्ड बन जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रवेशार्थी अपनी ई मेल एवं पासवर्ड केवल अपनी ईमेल आई डी एवं मोबाइल से ही बनाये क्योंकि यह स्नातक उपाधि पूर्ण होने तक प्रत्येक सैमेस्टर में छात्र-छात्रा द्वारा प्रयोग में लायी जायेगी। उसके बाद प्रोफाइल पर अपनी डिटेल, फोटो, हस्ताक्षर व अन्य सम्बन्धित दस्तावेज अपलोड करें, इसे सबमिट करें, आनलाईन ₹ 50 फीस जमा करें, इसके बाद अपना आवेदन-पत्र पूर्ण कर इसे सबमिट कर दें। डाॅ. माहेश्वरी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन हेतु आनलाईन लगाये गये समस्त पत्राजात की छायाप्रति महाविद्यालय के सम्बन्धित काउण्टर पर अग्रिम कार्यवाही हेतु जमा करा दें। फार्म भरते समय मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एवं अन्य प्रमाण पत्रों को जिनका अधिभार लेना है की प्रतिलिपि सलंग्न करें। यदि किसी छात्र छात्रा के पास फार्म भरते समय प्रमाण पत्र नहीं है तो वो सम्बंधित कालम में अपनी प्रमाण पत्र रसीद अथवा ऐपलीकेशन लगा कर फार्म भर दे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share