उत्तराखंड: होटल में चल रहा जुआ पकड़ा, पुलिस व एसओजी ने छापा मारकर 1.10 लाख रुपये के साथ छह जुआरियों को गिरफ्तार किया

0
e820c18a18b11d4afaf95c1fa45edbab.webp.webp

हल्द्वानी । कमलुवागांजा क्षेत्र में भुल्लर होटल में हाई प्रोफाइल जुआ चल रहा था। बुधवार को मुखानी पुलिस व एसओजी ने छापा मारकर 1.10 लाख रुपये के साथ छह जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। बुधवार देर शाम मुखानी पुलिस को सूचना मिली कि कमलुवागांजा स्थित भुल्लर होटल में हाई प्रोफाइल जुआ चल रहा है। इस पर पुलिस व एसओजी ने संयुक्त टीम ने होटल में छापा मारा और छह आरोपियों को 1.10 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम भगवानपुर तल्ला निवासी सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र मोहन पांडे, भगवान बिचला निवासी नीरज कुमार, हिम्मतपुर मल्ला निवासी हिमांशु नैनवाल, तल्ला हिम्मतपुर निवासी दरबान सिंह और ब्लॉक कलिका कॉलोनी निवासी संजय शाह बताया। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एसओ मुखानी पंकज जोशी ने बताया कि आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share