महिला की हत्या से गुस्साए कांग्रेसियों ने कोतवाली में दिया धरना, कहा-इस प्रकरण से कानून व्यवस्था की पोल खुल चुकी
महिला की हत्या से गुस्साए कांग्रेसियों ने कोतवाली में दिया धरना, कहा-इस प्रकरण से कानून व्यवस्था की पोल खुल चुकी
हरिद्वार । ज्वालापुर में ब्राह्मण समाज की बुजुर्ग महिला की दिनदहाड़े निर्मम हत्या के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को ज्वालापुर कोतवाली परिसर में सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण से कानून व्यवस्था की पोल खुल चुकी है। जल्दी हत्याकांड का खुलासा नहीं होने पर बेमियादी धरना दिया जाएगा। धरने का नेतृत्व कर रहे युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि शहर की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने विधायक आदेश चौहान को भी आड़े हाथों लिया। कहा कि पुलिस हत्याकांड का जल्द खुलासा करे। युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैश खुराना, मनोज सैनी और नईम अख्तर कुरैशी ने कहा कि शहर में अवैध नशे का कारोबार बढ़ रहा है। इसी के चलते अपराध बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन सत्ता के दबाव में काम कर रहा है जिस कारण कानून व्यव्यस्था बदहाल हो चुकी है। युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष तुषार कपिल ने कहा कि पुलिस को जल्द इस हत्याकांड का खुलासा कर शहर में अवैध नशे के कारोबार पर कार्यवाही करनी चाहिए। धरना देने वालों में अंकित चौधरी, नितिन कौशिक, शुभम जोशी, तहसीन अंसारी, रेखा गुप्ता, जफर अब्बासी, पप्पू बाल्मिकी, रोहित कुमार, हरजीत, सन्नी चौटाला, तस्लीम कुरैशी, भूपेंद्र वशिष्ठ, भरत कुमार, अनीश कुरैशी, दिव्यांश अग्रवाल, कार्तिक शर्मा, बंटी चंचल, राकेश गुप्ता, नौमान अंसारी, यूनुस अहमद, शौकत अली, सद्दीक गाड़ा, नितिन कश्यप, दिलशाद अंसारी आदि शामिल रहे।