कलियर पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत दरगाह क्षेत्र में हुड़दंग मचाने और जायरीनों पर गलत कमेंट्स करने वाले 16 युवकों को किया गिरफ्तार

0
IMG-20240503-WA0017.jpg

कलियर पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत दरगाह क्षेत्र में हुड़दंग मचाने और जायरीनों पर गलत कमेंट्स करने वाले 16 युवकों को किया गिरफ्तार

कलियर । कलियर पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए दरगाह क्षेत्र में हुड़दंग मचाने और जायरीनों पर गलत कमेंट्स करने वाले 16 युवकों को गिरफ्तार कर उनका शांतिभंग में चालान किया है। थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि ऑपरेशन मर्यादा के तहत हुड़दंग मचाने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश मिले हैं। कलियर दरगाह क्षेत्र के आसपास कुछ असामाजिक तत्व हुड़दंग मचाने और बदतमीजी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। जिसको लेकर पुलिस टीम का गठन कर महिला पीएसी बुलवाकर अलग-अलग क्षेत्र में भेजा गया। टीम ने दरगाह के आसपास से हुड़दंग मचाने और महिला जायरीनों पर गलत कमेंट्स करने वाले 16 युवकों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने वसीम निवासी खेमपुर, आसिफ निवासी नवादा थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर, सोहेब निवासी सिसौना छपार, मोहतसीन निवासी गाधारोना, रहमान निवासी रतनपुर थाना बहादराबाद, सुफियान, साकिर, नाजिम, निवासी भारापुर भोरी, मुकीम, सलमान, तनवीर, निवासी बहादरपुर लक्सर, अजीम निवासी रतनपुर, समीर, साहिल, शारुख, निवासी लढौरा, साकिब निवासी रामपुर का शांतिभंग में चालान कर न्यायालय में पेश किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share