उत्तराखंड में आरएफसी का मार्केटिंग इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, राइस मिल से की थी सुविधा शुल्क की डिमांड

 

बाजपुर । राइस मिल संचालक की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने आरएफसी विभाग में एमआइ (मार्केटिंग इंस्पेक्टर) मोहन सिंह टोलिया को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ लिया।
मंडी समिति परिसर आफिस में तैनात विपणन अधिकारी मोहन सिंह टोलिया ने एक राइस मिल से चावल मामले में सुविधा शुल्क की डिमांड की थी। राइस मिल संचालक ने विजिलेंस हल्द्वानी से शिकायत की थी। जांच में शिकायत सही पाई गई तो पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी नैनीताल अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षक विजिलेंस हेम चंद्र पांडेय की अगुवाई में गठित विजिलेंस टीम ने गुरुवार को विपणन अधिकारी मोहन सिंह टोलिया कार्यालय वरिष्ठ विपणन अधिकारी खाद्य विभाग मंडी परिसर बाजपुर को शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। खबर मिलते ही राइस मिल संचालकों की भीड़ लग गई। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और भीड़ लगाए खड़े व्यापारियों को वहां से हटाया गया। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष व राइस मिल एसोसिएशन बाजपुर के अध्यक्ष सत्यवान गर्ग, दर्शनलाल गोयल, सौरभ गर्ग आदि कई व्यापारियों ने एमआइ टोलिया को एक साजिश के तहत फंसाने की बात कही। विजिलेंस टीम ने कार्यालय का कमरा बंद करके कई घंटे टोलिया से पूछताछ की गई। ग्राम टांडा अमीचंद स्थित केके एग्रीटेक के संचालक रोशन शर्मा की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। रोशन शर्मा के अनुसार पिछले वर्ष के माल के एवज में उनसे डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। जिसमें एक लाख रुपये में मामला तय हुआ। उन्हें लगा कि रिश्वत देना गलत है तो इसकी शिकायत विजिलेंस से कर दी। आज 50 हजार रुपये की नकदी देते हुए एमआई को विजिलेंस टीम ने पकड़ लिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share