इमलीखेड़ा में हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली भव्य शोभायात्रा, शोभायात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा से किया गया स्वागत

0
IMG-20240424-WA00221.jpg

 

कलियर । इमलीखेड़ा नगर पंचायत में श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाली गई। सभी रामभक्तों के सहयोग से बैंड बाजो एवं डीजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा का शुभारंभ भाजपा नेता बिजेंद्र पाल एवं नरेन्द्र पाल ने किया। शोभायात्रा प्राचीन शिव हनुमान जी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर पंचायत इमली खेड़ा के मुख्य मार्गो से होती हुई पालेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। शोभायात्रा के दौरान पुष्प वर्षा भी की गई। श्रीहनुमानजी का विशाल स्वरूप एवं नृत्य लोगो के आकर्षण प्रमुख केंद्र रहा।शाम को भव्य महाआरती की गई और आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर पवन पाल, जोनी पाल, पंकज पाल, मनोज सैनी, मोनू सैनी, सचिन पाल, रोहित पाल, विपिन पाल, शिवकुमार, नवीन पाल, अर्जुन पाल, विशांत पाल, विक्रम पाल आदि सैकड़ों की संख्या में रामभक्त मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share