शिवालिक नगर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

शिवालिक नगर । शिवालिक नगर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि सूचना मिली की एच कलस्टर में एक युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस पड़ताल में उसकी पहचान 39 वर्षीय हरीश चंद पुत्र लालजी प्रसाद के रूप में हुई। पुलिस का कहना है कि जांच में पता चला कि युवक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। उसकी पत्नी पिछले बीस दिन से अपने मायके सुभाषनगर ज्वालापुर में रह रही थी।