उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पांच सीटों पर मतदान शुरू, 83 लाख से ज्यादा मतदाता 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे

0
vakasanagara_30d08ea5244f18d877c3ec764d11c214.webp.webp

 

देहरादून । उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पांच सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। प्रदेश के 83 लाख से ज्यादा मतदाता 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। कर्णप्रयाग के राजकीय जूनियर हाईस्कूल डिम्मर के पोलिंग बूथ की बीपी पेड मशीन मे सुबह 7.45 बजे तकनीकी खराबी आ गई थी। पीठासीन अधिकारी प्रकाश पुरोहित ने बताया कि सैक्टर मजिस्ट्रेट डा. राधा रावत से संपर्क करने के बाद अब दूसरी बीपी पैड मशीन लगाई जा रही है। मतदान को लेकर रुद्रप्रयाग में लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। रुद्रप्रयाग के दूरस्थ पोलिंग बूथ में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई है। भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी मुख्यालय पौड़ी में भगवान कंडोलिया मंदिर पहुंचे। मंदिर में अनिल बलूनी ने पूजा अर्चना की, जिसके बाद वह मतदान के लिए गांव को रवाना हो गए है। गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने विधानसभा श्रीनगर के भटकोट मतदान केंद्र पर किया मतदान।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share