रुड़की में मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब में खाद्य पदार्थों की जांच की गई, किसी भी खाद्य पदार्थ में न तो डिटर्जेन्ट और न यूरिया और न ही स्टार्च पाया गया

 

रुड़की । मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब के द्वारा शहर एवं देहात की विभिन्न डेरियो एवं दूधियों के खाद्य पदार्थ पनीर, इध, मावा एवं मिठाई की विभिन्न दुकानों के मिठाइयों एवं मावा की चेकिंग मौके पर उपस्थित मोबाइल लैब से की गई। किसी भी खाद्य पदार्थ में न तो डिटर्जेन्ट और न यूरिया और न ही स्टार्च पाया गया।
वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रुड़की योगेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि रुड़की शहर एवं देहात की विभिन्न दुकानों एवं डेरियों पर मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब की मदद से मौके पर पनीर, मावा, दूध इत्यादि खाद्य पदार्थों की मौके पर जांच की गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share