नवभारत पत्रकार एसो. एवं National24x7 news channel ने होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया नगर विधायक मदन कौशिक ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की

लव कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ)
National 24×7 digital live tv news channel
www.national24x7.com
News channel WhatsApp no. 9897404750
23/03/2024
नवभारत पत्रकार एसो. एवं National24x7 news channel ने होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया
नगर विधायक मदन कौशिक ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की
हरिद्वार के ज्वालापुर छेत्र के पाईन क्रेस्ट स्कूल मे नवभारत पत्रकार एसोसेशियन उत्तराखण्ड एवं National24x7 न्यूज़ चैनल ने होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया, इस दौरान कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर विधायक मदन कौशिक ने दीप प्रज्वलन कर किया, नगर विधायक आपसी भाईचारे का संदेश देते हुये कहा की होली पर्व आपसी भाईचारे के साथ आपस मे प्रेम बढ़ाने का त्योहार है होली असत्य पर सत्य की जीत है कार्यक्रम मे हरियाणा का मशहूर गाना हट जा ताऊ पाछे ने के फेम कलाकार रमेश रांगी ने अपनी प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया, साथ ही स्कूली बच्चो के साथ राधा कृष्ण रास लीला टोली ने दर्शकों को जमकर होली के गानो पर थिरकाया,साथ ही कार्यक्रम के दौरान कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया जिसमे मुख्य रूप से कवि अरुण कुमार,डॉक्टर अशोक गिरी,दीनदयाल दीक्षित,युवा कवि दिव्यांश कुमार सिंह,संजय भारती ने दर्शकों की खूब ताली बटोरी, इस दौरान नवभारत पत्रकार एसोसेशियन उत्तराखण्ड के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा की होली पर्व प्रेम उल्लास का पर्व है इससे आपसी प्रेम व सौहार्द बढ़ता है और एसोसेशियान हर वर्ष होली पर्व पर कार्यक्रम आयोजित करता है इस दौरान कार्यक्रम मे मुख्य रूप से नेशनल 24×7 न्यूज़ चैनल के( फाउंडर प्रेसीडेंट/सी *ई*ओ/एडिटर इन चीफ लव कपूर), एडवोकेट कुलदीप खंडेलवाल, विनीत धीमान, पंडित विनेश उनियाल,मोहन सैनी,ज्ञान प्रकाश पांडे,संजीव चौधरी, मनोज द्विवेदी,डॉक्टर अजय कौशिक, एडवोकेट राखी शर्मा ,रामजी लाल, विकास तिवारी ,मनोज चौहान , संदीप अरोड़ा , आशीष चौधरी ( वरिष्ठ समाजसेवी) आदि शामिल रहे|