शुगर मिल का पेराई सत्र बंद, इस बार एक करोड़ 25 लाख क्विंटल रखा गया था गन्ना पेराई का लक्ष्य

शुगर मिल का पेराई सत्र बंद, इस बार एक करोड़ 25 लाख क्विंटल रखा गया था गन्ना पेराई का लक्ष्य

लक्सर । लक्सर शुगर मिल ने 20 मार्च की रात्रि से चालू पेराई सत्र समाप्त कर दिया। मिल के महाप्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि इस बार एक करोड़ 25 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गयां था, जिसमें 86 लाख 54 हजार क्विटल गन्ना ही पेराई किया गया। उन्होंने बताया कि पेराई सत्र का पहली से दस मार्च तक का गन्ना भुगतान 15 करोड़ 67 लाख रुपये जारी कर दिया गया था। इसके बाद मिल पर किसानों का कुल नौ दिनों का बकाया है, जिसका शीघ्र भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समय गन्ने की फसल में रोग व कीटों के प्रकोप का समय चल रहा है। इसलिए अच्छी व निरोग गन्ने की फसल के लिए रोग व कीटों का निदान आवश्यक है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share