रुड़की: महाशिवरात्रि पर्व पर शहर से देहात तक शिवालयों में बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु, बम-बम भोले के जयनाद के साथ किया जलाभिषेक

लव कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ)
National 24×7 digital live tv news channel
www.national24x7.com
News channel WhatsApp no. 9897404750

रुड़की । महाशिवरात्रि पर्व पर शहर से देहात तक शिवालयों में बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं ने बम-बम भोले के जयनाद के साथ जलाभिषेक किया। इस दौरान शिवभक्तों ने भगवान शिव को बेलपत्र के साथ दूध, दही, शहद, हल्दी आदि पवित्र सामग्रिया अर्पित कर जल का अभिषेक किया। पर्व पर जगह-जगह मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया था। तैयारियों के मद्देनजर ब्रह्ममुहूर्त से पहले ही शिवालयों की साफ सफाई की गई। इसके बाद दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा। कई समाजिक संगठनों की ओर से प्रसाद का वितरण किया गया। रुड़की सिविल लाइंस स्थित प्राचीन सिद्धेश्वर मंदिर में सुबह से भक्तों की भारी भीड़ जुटी। मंदिर परिसर से कोतवाली के गेट तक श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही। लोग अपनी बारी का इंतजार करते हुए और ओम नम: शिवाय का जाप करते नजर आए। बारी आने पर विधि विधान से भगवान शिव का अभिषेक किया। इसके अलावा प्रेम मंदिर, रामनगर स्थित राम मंदिर और शिव चौक भी भक्तों की भारी भीड़ रही। वहीं गणेशपुर, आवास विकास, आदर्शनगर, चावमंडी, लालकुर्ती, सुभाषनगर, शिवपुरम आदि जगहों पर भी शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ जुटी। शिवालयों में जलाभिषेक का सिलसिला देर रात तक चला। इस दौरान मंदिरों में भगवान शिव के नाम के जयघोष गूंजते रहे। वहीं दूसरी ओर लक्सर, भगवानपुर, खानपुर, सुल्तानपुर, कलियर, चुड़ियाला, झबरेड़ा, बुग्गावाला आदि क्षेत्रों में भी शिवरात्रि का महापर्व धूमधाम से मनाया गया।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share