नहीं रुकेंगे मंगलौर के विकास कार्य: सुशील राठी

लव कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ)
National 24×7 digital live tv news channel
www.national24x7.com
News channel WhatsApp no. 9897404750

मंगलौर । क्षतिग्रस्त सड़कों का नगर पालिका परिषद, मंगलौर द्वारा निर्माण कार्य निरन्तर जारी हैं,आज वरिष्ठ चिकित्सक डॉo देवेन्द्र पंवार द्वारा फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर सड़क का शिलान्यास किया गया। मंगलौर कस्बे में विभिन्न सडके क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण नगर पालिका परिषद, मंगलौर द्वारा निर्माण कार्य प्रारम्भ किए गए हैं, इसी कड़ी में शनिवार को मित्तल मार्किट से लेकर मेन बाजार की ओर नए जैन स्तम्भ वाली पुलिया तक सड़क का निर्माण कराये जाने के लिए स्थानीय चिकित्सक डाo देवेन्द्र पंवार द्वारा फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर सड़क का शिलान्यास किया गया, इस अवसर पर मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील राठी ने कहा कि लंबे समय से मंगलोर में जो विकास कार्य रुका हुआ था सरकार द्वारा उसे दोबारा से शुरू कर दिया गया है, कस्बे की अधिकतर टूटी हुई सड़कों, नालियों एवं पुलिया का निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं! सुशील राठी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार पूरे राज्य में विकास कार्य करा रही है तथा मंगलौर भी विकास में पीछे नहीं रहेगा, सुशील राठी ने कहा कि शहरी विकास मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल का कहना है कि हमें सभी क्षेत्रों में कार्य करना है, सुशील राठी ने कहां कि जब तक मंगलौर का सर्वांगीण विकास नहीं होगा तब तक विकास कार्य जारी रहेंगे, सुशील राठी ने बताया कि मंगलोर में लगभग चार करोड़ की लागत से सड़कों एवं नालियों तथा पुलियाओं का निर्माण कराया जा रहा है, धामी सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है तथा आमजन के हितों का ध्यान रखते हुए कार्य कराए जा रहे हैं, इस अवसर पर सुनील शर्मा, नितिन गोयल, राजेन्द्र कुमार, डाo अजयकांत शर्मा, सुमित प्रजापति, डाo शिवम पंवार, विनोद प्रजापति, हिमांशु तायल, फैसल, मुकुल मित्तल, मोहसिन अंसारी,अरशद अंसारी,ठेकेदार याक़ूब, ठेकेदार इरशाद आदि लोग मौजूद रहे।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share