रुड़की में पांचवें सप्ताह भी बंद रहा बुध बाजार, व्यापारियों का दावा उनकी मांग मानते हुए विभाग ने निरस्त कर दिया ठेका

रुड़की । रुड़की में पांचवें सप्ताह भी बुध बाजार बंद रहा। व्यापारियों का दावा है कि उनकी मांग मानते हुए विभाग ने ठेका निरस्त कर दिया है। लेकिन अब ठेकेदार से विवाद की आशंका को देखते हुए पुलिस ने बाजार लगाने से उन्हें रोक दिया। उन्होंने जल्द बाजार को लगाने की मांग की और यह मुद्दा विधानसभा में उठाने पर विधायक प्रदीप बत्रा का आभार जताया।यूपी सिंचाई विभाग की भूमि में लगने वाले साप्ताहिक बुध बाजार में व्यापारी पिछले पांच सप्ताह से प्रत्येक बुधवार को बाजार बंद कर धरने पर बैठे रहे हैं। व्यापारी तहबाजारी ठेकेदार पर अधिक पैसे वसूली करने और अभद्रता का आरोप लगाकर उसका विरोध कर रहे हैं। साथ ही ठेके को निरस्त किए जाने की मांग भी व्यापारियों की थी। अब व्यापारियों ने दावा किया है कि ठेका निरस्त हो गया है। आशंका जताई कि ठेकदार बाहरी व्यापारियों की दुकानें लगवा सकता है। इस मौके पर समिति अध्यक्ष रजनीश सैनी, अरविंद कश्यप, साजिद, पप्पू, परवेज, विनोद कश्यप, शेर खान, तस्लीम, शमशाद, शाहिद खान, ताहसीन, मंजीत, प्रदीप कुमार, शहनवाज, विकास गोयल, सोरन सिंह, साजिद खान, गोबिंद, रविंद्र, हसीन, समी, अमित कुमार, राशिद,कुलदीप, खलील, मनोज,शहीद, मुसीर, अमन, आसिफ, अहमद, मोहसिन, जुबैर आदि व्यापारी मौजूद रहे।