अचानक तबीयत बिगड़ने दरोगा की मौत, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने दिवंगत दरोगा के परिजन से मुलाकात कर ढांढस बंधाया

0
IMG-20240225-WA0012.jpg

 

हरिद्वार । अचानक तबीयत बिगड़ने से संचार शाखा में तैनात दरोगा गिरधर जोशी की मौत हो गई। रविवार को कनखल श्मशान घाट पर दरोगा को अंतिम विदाई दी गई। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने दिवंगत दरोगा के परिजन से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।
संचार विभाग में तैनात दरोगा गिरधर जोशी कोतवाली रानीपुर कैंपस में बने सरकारी आवास में परिवार के साथ रहते थे। शनिवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन फानन में परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दरोगा के निधन की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। मूल रूप से ग्राम पल्सो, पोस्ट और जिला चंपावत के रहने वाले दिवंगत दरोगा यहां कई वर्षों से तैनात थे। रविवार को कनखल श्मशान घाट पर दरोगा का दाह संस्कार किया गया। इस दौरान पुलिस अफसरों ने दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और श्रद्धांजलि दी। इस दौरान एसएसपी प्रमेंद सिंह डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एएसपी संचार विपिन कुमार, सीओ संचार मुख्यालय देहरादून बसंत बल्लभ तिवारी, सीओ सिटी जूही मनराल, इंस्पेक्टर भावना कैंथोला, भुवन चंद मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share