भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने तालाब की पेंचिग कार्य का किया उद्घाटन, कहा-क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध

भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने तालाब की पेंचिग कार्य का किया उद्घाटन, कहा-क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध
भगवानपुर । भगवानपुर के कब्रिस्तान में पत्थर पेंचिग कार्य का उद्घाटन बृहस्पतिवार को विधायक ममता राकेश ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे कटिबद्ध हैं। क्षेत्र के एक-एक गांव की बुनियादी समस्या का समाधान करने के लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कस्बे की मुख्य समस्या जलभराव की थी वह भी दुरूस्त किया जा रहा है। तालाब के ओवर फ्लो होने से स्कूल विद्यालय में जलभराव जैसी समस्या पैदा होती थी उस समस्या का समाधान शीघ्र ही होने जा रहा है। इस मौके पर अमित कुमार, सलीम अहमद नगर अध्यक्ष, सलमान प्रधान, जहीर त्यागी, फारूक प्रधान, राव तलहा, नासीर प्रवेज, गय्यूर प्रधान, इनाम अली, सहाब सिंह, नसीम, इमरान, मुकर्रम अली, फरमान, अबूजर, राव जकारिया, इमरान सभासद, कयूम अली आदि लोग मौजूद रहे ।