एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने महिला हेल्प लाइन प्रभारी समेत 18 दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव

0
IMG-20240220-WA0041.jpg

 

हरिद्वार । एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने महिला हेल्प लाइन प्रभारी समेत 18 दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। इसमें 10 महिला एसआई शामिल हैं।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि महिला उप निरीक्षक राखी रावत को थाना श्यामपुर से पुलिस लाइन, सोनल रावत को कनखल थाने से रुड़की कोतवाली, पूजा मेहरा को कोतवाली रानीपुर से मंगलौर कोतवाली, ललिता चुफाल को थाना बहादराबाद से कोतवाली ज्वालापुर भेजा गया है। कलियर थाने से अंशु चौधरी को थाना झबरेड़ा, करुणा रौंकली को कोतवाली लक्सर से गंगनहर कोतवाली, सीमा आर्या को कोतवाली मंगलौर से थाना खानपुर, डिंपल जोशी को थाना झबरेड़ा से कोतवाली लक्सर और कोतवली रुड़की और हाल में एसपी ग्रामीण कार्यालय से अटैच एसआई हिमानी रावत को महिला हेल्पलाइन प्रभारी बनाया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share