एसपी देहात स्वप्न किशोर ने किया बुग्गावाला थाने का वार्षिक मुआयना, अभिलेखों को सही तरीके से रखने के दिए निर्देश

बुग्गावाला । एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने सोमवार को बुग्गावाला थाने का वार्षिक मुआयना किया। उन्होंने अभिलेखों को सही तरीके से रखने के निर्देश दिए। एसपी देहात ने शस्त्रागार में रखे हथियारों, कार्यालय की साफ सफाई,आरक्षी बैरक, सीसीटीवी कैमराकी स्थिति को देखा। इसके साथ ही उन्होंने होली में अराजक तत्वों से निपटने की तैयारी के बारे में जानकारी ली और लंबित मामलों को निपटाने के निर्देश दिए।