मानसिक रूप से बीमार चल रही पीड़ित महिला ने नहर में लगाई छलांग

0
IMG-20240217-WA0022.jpg

मानसिक रूप से बीमार चल रही पीड़ित महिला ने नहर में लगाई छलांग

रुड़की । मानसिक रूप से बीमार चल रही एक विवाहिता ने नसीरपुर पुल से गंगनहर में छलांग लगा दी। उसका पीछा कर मौके पर पहुंचे भतीजे ने भी उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। वह महिलो को बाहर नहीं निकाल पाया लेकिन खुद पानी के तेज बहाव में बह गया। उधर से गुजर रहे एक अन्य युवक ने अपनी जान पर खेल कर महिला को नहर से बाहर निकाला। पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जल पुलिस के जवान गंगनहर में युवक की तलाश कर रहे हैं। कोतवाली क्षेत्र के गांव नसीरपुर निवासी एक विवाहिता का पति किसी शादी समारोह में भाग लेने के लिए गया था। घर में वह अकेली थी जबकि परिवार के अन्य लोग अपने काम में लगे हुए थे। बताया गया कि महिला पिछले काफी समय से मानसिक रूप से पीड़ित चल रही थी। इसी के चलते 35 वर्षीय विवाहिता घर से निकलकर गंगनहर पुल पर जा पहुंची।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share