किशनपुर जमालपुर जिला पंचायत क्षेत्र का विकास करना ही लक्ष्य: प्रदीप चौहान, नन्हेड़ा अनंतपुर गांव में नाले का निर्माण शुरू

0
IMG-20240214-WA0009.jpg

 

भगवानपुर । किशनपुर जमालपुर जिला पंचायत क्षेत्र के नन्हेड़ा अनंतपुर में नाले का निर्माण कार्य शुरू हो गया।
जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौहान ने फीता काटकर निर्माण कार्य का उद्घाटन होगा। इस दौरान प्रदीप चौहान का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि जलभराव की किसी अन्य जनप्रतिनिधि ने सूध नहीं ली। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्य आभार व धन्यवाद के पात्र हैं जो इस समस्या से निजात दिला रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौहान ने कहा कि इस नाले के निर्माण से नन्हेड़ा अनंतपुर के गांववासियों को जलभराव जैसी समस्या से निजात मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि किशनपुर जमालपुर जिला पंचायत क्षेत्र का संपूर्ण विकास करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि विकास के अन्य प्रस्ताव भी पेश किए गए जिनके कार्य भी बहुत जल्द शुरू हो जाएंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान पप्पू, उप प्रधान मुनीर, मोहम्मद आसिफ समेत कई लोग मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share