मिल ने बसंत कालीन बुवाई में उन्नतशील गन्ना प्रजातियों की बुवाई की जानकारी दी, 28 जनवरी तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान गन्ना समितियों को भेजा

0
IMG-20231222-WA0024.jpg

 

रुड़की / मंगलौर । उत्तम शुगर मिल द्वारा किसानों को बसंत कालीन बुवाई में उन्नतशील गन्ना प्रजातियों की बुवाई की जानकारी दी गई, ताकि किसानों को बेहतर लाभ मिल सके। इसके साथ ही शुगर मिलने 28 जनवरी तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान गन्ना समितियों को भेज दिया है। मिल के गन्ना महाप्रबंधक अनिल सिंह ने किसानों को बताया कि बसंत कालीन बुवाई में उन्नतशील गन्ना प्रजातियों का प्रयोग करना चाहिए। इससे किसानों को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि चार प्रकार की प्रजातियां बसंत कालीन बुवाई के लिए सबसे बेहतर हैं। इस बारे में किसी भी समय जानकारी हासिल कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share