रुड़की: कोर्ट के आदेश पर ग्राम प्रधान समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

0
केस-दर्ज.jpg

रुड़की: कोर्ट के आदेश पर ग्राम प्रधान समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

रुड़की । कोर्ट के आदेश पर ग्राम प्रधान समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। उप निरीक्षक शशिभूषण को मामले की जांच सौंपी गई है। कोतवाली पुलिस को एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि प्रधान संगीता उर्फ मांगी निवासी खटका ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 2022 को प्रधान के चुनाव में फर्जी दस्तावेज पेश किए थे। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर संगीता उर्फ मांगी निवासी खटका, मुकेश निवासी नन्हेड़ा अनंतपुर थाना भगवानपुर, फैयाज निवासी गांव जबरदस्तपुर, जौरासी के पंचायत सचिव अमरीश कुमार, जीएस पब्लिक स्कूल पाडली के प्रधानाध्यापक आनंद सिंह रावत और जौरासी के बीएलओ मास्टर इकराम के खिलाफ धोखाधड़ी, षड्यंत्र रचने समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share