वैलनेस डायग्नोस्टिक हॉस्पिटल द्वारा आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

0
IMG-20240204-WA0265

लव कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ) 

National 24×7 digital live tv news channel

www.national24x7.com

News channel WhatsApp no. 9897404750

वैलनेस डायग्नोस्टिक हॉस्पिटल द्वारा आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

वैलनेस डायग्नोस्टिक हॉस्पिटल द्वारा आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

हरिद्वार। ज्वालापुर चौक बाजार स्थित वैलनेस डायग्नोस्टिक्स हॉस्पिटल की ओर से एम्स ऋषिकेश ब्लड बैंक के सहयोग द्वारा छठवें निशुल्क विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 150 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। हॉस्पिटल के डॉ. नमन सिंघल ने कहा कि रक्तदान महादान है। हम सबको मिलकर मानवता के लिए रक्तदान करना चाहिए। इससे बढ़कर कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सभी को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। जिससे जिन व्यक्तियों को रक्त की आवश्यकता होती है उन्हें तुरंत रक्त उपलब्ध कराकर उनकी जान बचाई जा सके।

डॉ. प्रदीप सिंघल व डॉ. प्रवीण कुमार ने सभी लोगों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है। रक्तदान करने से जरूरतमंद की मदद तो, होती है। साथ ही रक्तदाता कार्ड प्राप्त करने से भविष्य में अपने या परिवार के लिए भी जरूरत पड़ने पर आसानी से रक्त प्राप्त किया जा सकता है।

शिविर में रविंद्र सिंघल, उद्योगपति विनीत धीमान, सुभाष कुमार, डॉ मनीष कुमार, राजेश महेश्वरी, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहे।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share