बटालियन प्रांगण में गणतंत्र दिवस और पीएम रैली में शामिल एनसीसी कैडेटों का किया गया स्वागत

0
FB_IMG_1707223567781.jpg

रुड़की । आज बटालियन प्रांगण में गणतंत्र दिवस 2024 व पी0एम0 रैली में प्रतिभाग कर वापस आए एनसीसी कैडेट्स का जोरदार स्वागत किया गया । प्रतिभाग करने वाले कैडेट्स में बीएसएम पीजी कॉलेज, रुड़की की कॉरपोरल सुमन जोशी, चमन लाल महाविद्यालय, लंढौरा के अंडर ऑफिसर नवीन कुमार व सार्जेंट ऋषभ सौदाई मुख्य रहे । इन कैडेट्स द्वारा उत्तराखंड राज्य के दल के रूप में गणतंत्र दिवस समारोह व पीएम रैली में प्रतिभाग किया गया था । यह तीनों कैडेट्स कठिन परिश्रम व कई कैंपों में अत्यंत कठिन ट्रेनिंग प्राप्त कर इस मुकाम पर पहुंचने में सफल हो पाए । आज बटालियन पहुंचने पर बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश द्वारा इन कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया गया तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना की । अपने संबोधन में कमान अधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि कठिन परिश्रम से ही सफलता आपके कदम चूमती है, जीवन में असफल होने से अच्छा एक बार पूर्ण प्रयास से लगाकर मेहनत की जाए । आज कैडेट्स के सम्मान समारोह के अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अजय कुमार त्यागी, मुख्य सहायक गोपाल शर्मा, शैलेंद्र डबराल, धर्म सिंह, डीईओ संदीप बुडाकोटी, सूबेदार संजय सामल, सूबेदार पंकज पाल, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, हवलदार धीरेश रमोला, हवलदार देवेंद्र, हवलदार प्रकाश आदि उपस्थित रहे ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share