मां नंदा देवी मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा शुरू, कलश यात्रा में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में हुईं शामिल

0
IMG-20240206-WA0086.jpg

मां नंदा देवी मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा शुरू, कलश यात्रा में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में हुईं शामिल

रुड़की । मां नंदा देवी मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर नंदा कॉलोनी में श्रीमद् भागवत कथा शुरू की गई। कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। इसमें महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुईं। कथा वाचक ने प्रथम दिन मां नंदा राज राजेश्वरी के गुण एवं चरित्र का व्याख्यान किया।
कलश यात्रा नंदा कॉलोनी स्थित संतोषी माता मंदिर से प्रारंभ हुई। महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर भजन गाती हुई कथा स्थल की ओर रवाना हुईं। साथ ही, ढोल पर नंदा देवी कीर्तन मंडली की महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। इसके बाद ब्राह्मणों ने पूजा-अर्चना के बाद कलश की स्थापना करवाई। कथावाचक पंडित अनिल प्रसाद सती ने मां भगवती दुर्गा देवी नंदा राज राजेश्वरी के गुण एवं चरित्र का व्याख्यान किया। इस मौके पर हर्ष प्रकाश काला, उदय सिंह पुंडीर, बच्चन सिंह नेगी, दीपक जोशी, शिवराज सिंह,वीर सिंह,जयवीर सिंह, ठाकुर सिंह, ओंकार सिंह,विजय कंडारी,मोहन फर्सवान, नरेंद्र सिंह, कैलाश पाठक,तेजपाल सिंह, सत्येंद्र सिंह, बुद्धि सिंह,सुरजन सिंह, मनोज, अनीता देवी आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share