विजिलेंस ने हरिद्वार जनपद में तैनात संग्रह अमीन रवि पाल को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार

0
FB_IMG_1706871266884.jpg

हरिद्वार । आरटीओ कार्यालय की एक लाख रुपये की आरसी की वसूली पेंडिंग करने के बदले बकायेदार से दस हजार रुपये की रिश्वत ले रहे संग्रह अमीन और उसके अनुसेवक को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम दोनों को लेकर देहरादून रवाना हो गई है। खानपुर थाने के अब्दुल रहीमपुर गांव निवासी मोहम्मद आरिफ उर्फ गुड्डू पर आरटीओ कार्यालय का कुछ पैसा बकाया था। पैसा जमा नहीं होने पर विभाग ने डीएम से स्वीकृति लेकर उसकी एक लाख रुपये की आरसी काटकर वसूली के लिए लक्सर तहसील भेजी थी। वसूली की जिम्मेदारी संग्रह अमीन रविपाल चौधरी और अनुसेवक पदम कुमार गुप्ता को सौंपी गई थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share